हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैमरे में "मर्डर"...हरियाणा के सोनीपत में शराब के नशे में चाकू से हमला, बच गया तो लोहे की रॉड से कर डाली हत्या - Murder in Sonipat Captured in CCTV - MURDER IN SONIPAT CAPTURED IN CCTV

Man from Faizabad of UP murdered in Sonipat of Haryana : हरियाणा के सोनीपत में एक शख्स ने शराब के नशे में अपने साथी की लोहे की रॉड से बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर डाली है. हमले में मारा गया शख्स उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है. हत्या की ये वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

Man from Faizabad of UP murdered with iron rod in Sonipat of Haryana pictures captured in CCTV
सोनीपत में शराब के नशे में मर्डर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 10:02 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में फैजाबाद के शख्स का मर्डर (ETV BHARAT)

सोनीपत : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह से क्राइम की ख़बरें आ रही है. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली ख़बर हरियाणा के सोनीपत से आई है जहां एक शख्स ने शराब के नशे में लोहे की रॉड लेकर दूसरे शख्स की हत्या कर डाली. हत्या का ये ख़ौफ़नाक वीडियो पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

बेरहमी से हत्या :हरियाणा के कई जिलों की तरह सोनीपत में भी क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आए दिन लूट और हत्या जैसी वारदातें हो रही है. ताज़ा घटना सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां पर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने अपने साथी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर डाली है. बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने बैठकर जमकर शराब पी ओर उसके बाद कहासुनी के चलते दूसरा शख्स बाहर चला आया लेकिन अंदर बैठे शख्स ने पास ही में पड़े रॉड लेकर उसकी हत्या कर डाली.

लोहे की रॉड से हत्या :पूरे मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि आरोपी काशी राम यूपी के बस्ती का रहने वाला है. काशीराम पिछले 14 वर्षों से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाट नंबर 655 में काम करता है. उसके साथ यूपी के फैजाबाद का रहने वाला बालकृष्ण भी काम करता है. दोनों फैक्ट्री में बने कमरे में रहते थे. रविवार की दोपहर को दोनों कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हो गई और फिर इसने झगड़े की शक्ल ले डाली. इस दौरान काशीराम ने चाकू निकालकर बालकृष्ण को मारा. चाकू बालकृष्ण के हाथ पर लगा जिसके बाद वो वहां से उठकर भागने लगा लेकिन काशीराम कि सिर पर खून सवार था और उसने लोहे की रॉड उठाकर बालकृष्ण का पीछा किया और रॉड को उसके सिर पर दे मारा. बालकृष्ण इसके बाद वहीं गिर पड़ा लेकिन काशीराम उसे छोड़ने के मूड में नहीं था. वो उस पर बेरहमी से कई वार करता रहा और हमले में बालकृष्ण बुरी तरह से जख्मी हो गया. साथियों ने वहां पहुंचकर बालकृष्ण को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details