छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांप को मृत्युदंड, सर्पदंश से युवक की मौत के बाद लोगों ने चिता पर जिंदा सांप को जलाया - Villagers Burned Live Snake On Pyre - VILLAGERS BURNED LIVE SNAKE ON PYRE

Villagers Burned Live Snake On Pyre छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अजीब मामला सामने आया. यहां गांव में एक युवक को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों और गांव के लोगों ने सांप को ढूंढकर पकड़ा, उसे रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर रखा और फिर युवक के अंतिम संस्कार के दौरान सांप को जिंदा जलती चिता पर डाल दिया.VILLAGERS BURNED LIVE SNAKE

Villagers Burned Live Snake On Pyre
चिता पर सांप को जलाया (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 5:12 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जहरीले सांप के काटने से 22 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक बैगमार गांव में शनिवार रात को डिगेश्वर राठिया नाम का व्यक्ति अपने घर में सोने के लिए बिस्तर लगा रहा था. उसी दौरान एक करैत ने उसे काट लिया. राठिया ने अपने परिवार के सदस्यों को इसके बारे में बताया. घरवाले उसे कोरबा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह युवक की मौत हो गई.

चिता पर सांप को जिंदा जलाया: अधिकारी ने बताया कि युवक की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने सांप को ढूंढकर पकड़ लिया और उसे अपने कब्जे में रखा. लोगों ने सांप को एक डंडे से लटकी रस्सी से बांध दिया. युवक की शवयात्रा उसके घर से श्मशान घाट तक निकाली गई, तो ग्रामीण सांप को भी घसीटकर वहां ले गए और युवक की चिता पर ही सांप को जिंदा जला दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया.

दूसरे और लोगों को सांप काटने का था डर: ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और पर भी हमला कर सकता है, इसलिए उन्होंने उसे चिता पर ही जला दिया.

गांव वालों पर नहीं होगी कार्रवाई, सांपों को लेकर किया जाएगा जागरूक: जिंदा सांप को जलाने के मामले में कोरबा के उपमंडल अधिकारी आशीष खेलवार ने कहा कि सांप को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने सांपों और सर्पदंश के बारे में लोगों को शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

SOURCE- PTI

छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes
क्या वास्तव में नाग पंचमी पर नाग पीते हैं दूध, क्या कहते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर - do snakes drink milk
क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप, नाग पंचमी पर जानिए सांपों की सच्चाई - Flying snakes Facts
Last Updated : Sep 24, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details