राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाड़ी की किश्त जमा नहीं करने को लेकर विवाद, पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति - Dispute in Sri Ganganagar - DISPUTE IN SRI GANGANAGAR

Man Climbed Atop Water Tank, श्रीगंगानगर में गाड़ी की किश्त जमा नहीं करने को लेकर एक व्यक्ति बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है.

पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति
पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति (Man Climbed Atop Water Tank)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 10:56 AM IST

श्रीगंगानगर. गाड़ी की किश्त जमा न करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति बुधवार अल सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर व्यक्ति से समझाइश की और नीचे उतारने का प्रयास किया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक व्यक्ति नीचे नहीं आया है. पुलिस के आसूचना अधिकारी नरेंदर खीचड़ ने बताया कि पुलिस थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करवाई गई थी. आज एक बार फिर दूसरे पक्ष को बुलाया गया है और बातचीत करवा दी जाएगी. पुलिस के अधिकारी लगातार इस व्यक्ति से नीचे उतरने के लिए समझाइश कर रहे हैं.

फाइनेंस कंपनी तकाजा कर रही : मामला श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर कस्बे का है, जहां वार्ड नंबर चौदह का एक व्यक्ति अलसुबह से ही शिव वाटिका स्तिथ पानी की ओवरहेड टंकी पर चढ़ा हुआ है. इस व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी फाइनेंस की हुई गाड़ी किसी गांव में बेची थी, लेकिन गाड़ी के खरीददार ने आगे की किश्ते समय पर नहीं भरी. अब फाइनेंस कंपनी इस व्यक्ति से तकाजा कर रही है. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने बताया कि उसने कई बार पंचायती की, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस थाना में भी शिकायत की.

पढ़ें.सिकंदरा में पानी की टंकी पर चढ़े लोग, सरपंच पति और पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

उसका आरोप है कि थाने के चक्कर काटते हुए भी काफी समय हो गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. पिछले दिनों थाना में पंचायती हुई, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. टंकी पर चढ़ा व्यक्ति वार्ड चौदह का विक्रम शर्मा है और वह अपनी गाड़ी वापस करने की मांग कर रहा है. उसने बताया कि जब उसने गाड़ी बेची थी तब उसकी सारी किश्ते भरी हुई थी. व्यक्ति ने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details