श्रीगंगानगर. गाड़ी की किश्त जमा न करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति बुधवार अल सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर व्यक्ति से समझाइश की और नीचे उतारने का प्रयास किया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक व्यक्ति नीचे नहीं आया है. पुलिस के आसूचना अधिकारी नरेंदर खीचड़ ने बताया कि पुलिस थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करवाई गई थी. आज एक बार फिर दूसरे पक्ष को बुलाया गया है और बातचीत करवा दी जाएगी. पुलिस के अधिकारी लगातार इस व्यक्ति से नीचे उतरने के लिए समझाइश कर रहे हैं.
फाइनेंस कंपनी तकाजा कर रही : मामला श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर कस्बे का है, जहां वार्ड नंबर चौदह का एक व्यक्ति अलसुबह से ही शिव वाटिका स्तिथ पानी की ओवरहेड टंकी पर चढ़ा हुआ है. इस व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी फाइनेंस की हुई गाड़ी किसी गांव में बेची थी, लेकिन गाड़ी के खरीददार ने आगे की किश्ते समय पर नहीं भरी. अब फाइनेंस कंपनी इस व्यक्ति से तकाजा कर रही है. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने बताया कि उसने कई बार पंचायती की, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस थाना में भी शिकायत की.