जोधपुर: शहर के माता के थान इलाके में शुक्रवार रात को पति-पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर इतना विवाद हुआ कि पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. पति ने शराब के नशे में लोहे के पाइप से उसके सिर पर इतने वार किए पत्नी का सिर फट गया. पूरे घर में खून ही खून हो गया. पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पुलिस में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. जबकि पत्नी का शव अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
थानाधिकारी भंवरलाल जाखड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के कीर्ति नगर में मोनिका कलाल की उसके पति गौतम कलाल के बीच शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे शराब पीने की बात पर कहासुनी हुई थी. आवेश में आकर गौतम ने लोहे के पाइप से मोनिका के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इससे घायल मोनिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर रात पुलिस मौके पर पहुंची. उस दौरान हत्यारा पति मौके पर ही था, जिसे पुलिस ने हाथों-हाथ हिरासत में ले लिया. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. साक्ष्य एकत्र किए गए. शव को एमजीएच मोर्चरी भेजा गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मोनिका के भाई विमलकुमार ने जीजा गौतम और उसके पिता और देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मिलकर हत्या करने की रिपोर्ट दी है.