जोधपुर.शहर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को फुटपाथ में रहने वाले मजदूरों के बीच में झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी दूसरे पक्ष के 5 माह के अबोध बालक का देर रात को उठा कर ले गया. सुबह माता-पिता उठे तो बच्चा नहीं मिलने पर उसकी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. इसके बाद माता-पिता मंगलवार सुबह उदय मंदिर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. पुलिस ने तुरंत मामले में गंभीरता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया. साथ ही बच्चा बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मजदूरी कर अपना पेट पालने वाला मध्य प्रदेश के सागर निवासी मनोज बंजारा अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहता है. सोमवार रात को उसका बिलाड़ा के खारिया मीठापुर निवासी कालूराम से झगड़ा हुआ था. इसके बाद कालूराम चला गया. बंजारा परिवार भी सो गया. देर रात को कालूराम आया और मनोज के पांच माह के पुत्र रिंकेश को उठाकर ले गया. परिजनों की शिकायत पर आसपास के सभी मजदूरों के ठिकानों की तलाशी ली गई.