छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में नर कंकाल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Male Skeleton Found In Gaurela - MALE SKELETON FOUND IN GAURELA

गौरेला पेंड्रा मरवाही के डुमरिया इलाके से पुलिस को एक नर कंकाल मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

GAURELA CHAURASI DAM
गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 11:14 PM IST

गौरेला में मिला नर कंकाल (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के चौरासी बांध डूबान से एक नर कंकाल मिला है. यह नर कंकाल बिखरे हालत में है जिसे देखकर लोग डर गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में ले लिया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद इस केस में ले रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

डुमरिया गांव के चौरासी बांध का मामला: यह पूरी घटना डुमरिया गांव के चौरासी बांध की है. यहां बुधवार को ग्रामीणों ने एक नर कंकाल को देखा. इसके बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुचें. पुलिस को इस केस में सूचना दी गई. पुलिस की टीम ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नर कंकाल को उठाया और उसे शवगृह में रखवा.

फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया: इस केस की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. आगे की जांच के बाद ही इस केस में कोई और खुलासा हो सकता है. पुलिस को नर कंकाल वाली जगह से एक मोबाइल भी मिली है. मोबाइल बंद हालत में है. पुलिस अब इस मोबाइल की जांच में जुट गई है. पुलिस को अंदेशा है कि इस मोबाइल से नर कंकाल से जुड़े राज का पता चल सकता है.

पुलिस गुम लोगों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही: पुलिस गुम लोगों के रिकॉर्ड को खंगाल रही है. जिससे इस केस में उसे कोई लीड मिल सके. जीपीएम पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस केस को सुलझा लेगी.

कवर्धा में नाबालिग लड़की का कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

OMG ! अस्पताल से शीना बोरा का कंकाल गायब, क्या बंद हो जाएगा केस ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details