धमतरी: नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने निगम कार्यालय छोड़ दिया है. महापौर कक्ष की चाबी आयुक्त को सौंप दिया है. महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पांच साल जनता का आशीर्वाद बहुत मिला.
5 जनवरी को मेयर का कार्यकाल हो रहा खत्म: धमतरी नगर निगम महापौर विजय देवांगन का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक का है लेकिन कार्यालयीन दिवस 2 जनवरी तक होने के कारण महापौर अपने पार्षद साथियों के साथ आयुक्त प्रिया गोयल से मिले और उनसे सौजन्य भेंट की. 5 साल के कार्यकाल के लिये सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार जताया. सभापति अनुराग मसीह ने भी आभार व्यक्त किया.
मेयर विजय देवांगन ने जनता और निगम कर्मचारियों का जताया आभार: नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने कहा कि उनका कार्यकाल निर्विघ्न संपन्न हुआ है. इसका श्रेय शहर की जनता पक्ष विपक्ष के पार्षदों, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया का आभार जताया.
शहर के लोगों की अपेक्षाएं नगर निगम की टीम ने मिलकर पूरी की, जो दिख रहा है. कई काम ऐसे है जो पूरे नहीं हो पाए है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों से जल्द कराने की मांग की है. -विजय देवांगन, महापौर, धमतरी नगर निगम
शहर के चार प्रमुख रोड पर मेयर का बयान: धमतरी बायपास रोड को लेकर नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर के चार प्रमुख रोड है. मुजगहन से रत्नबांधा, सिहावा चौक से कोरियारी, धमतरी से गंगलेर, बिलाईमाता मंदिर के दोनों ओर रोड की घोषणा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान हुई. उस पर कार्रवाई भी जारी है. वित्त विभाग को भेज दिया गया है. सीएम विष्णुदेव साय और जनप्रतिनिधियों से चारों महत्वपूर्ण रोड को जल्द से जल्द पूरा करने में सहयोग करने की मांग की है.
बता दें कुछ दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है. इससे पहले 5 जनवरी तक नगर निगम का कार्यकाल है. 6 जनवरी से प्रशासक के रूप में कलेक्टर पदभार ग्रहण करेंगी.