सिंघाना में चोरी की बड़ी वारदात (Video ETV Bharat Jhunjhunu) सिंघाना/झुंझुनूं :सिंघाना कस्बे में देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी मकान को सूना देखकर मकान घुस गए और गहने सहित तीन लाख रुपए पार कर ले गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित दयाशंकर जालान ने बताया कि उसका सिंघाना कस्बे के वार्ड नंबर 9 बड़ा मोहल्ला में मकान है. वह पड़ोसी के साथ सीकर गया हुआ था. इस दौरान रात को घर पर कोई नहीं होने पर तीन-चार युवक उनके घर में घुस गए. इस दौरान आरोपियों ने घर का सारा सामान बिखेर कर अलमारी में रखे गहने व तीन लाख रुपए पार कर दिए. रात को जब उसने घर पहुंचकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था. जब मकान के अंंदर गया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. जब उसने मकान में रखे सामान को संभाला तो घर में रखे सोने चांदी के करीब 15 लाख रुपए के गहने व तीन लाख रुपए नकद गायब मिले.
पढ़ें:राजसमंद में 7 सूने मकानों के ताले टूटे, ग्रामीणों में आक्रोश
इस दौरान उसने घटना की सूचना सिंघाना पुलिस को दी तो थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ कर एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए युवक के पिता के साथ ही पीड़ित सीकर गया था.
थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. चोरी की वारदात में तीन चार स्थानीय युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से उनके संभावित ठिकानों पर दबिश जा रही है तथा उन्हें जल्द गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.