ऊना:हिमाचल में ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मेन बाजार में एक डीजल से भरा टैंकर का ब्रेक फेल होने से कोहराम मच गया. कई गाड़ियों को रौंदने के बाद इस टैंकर ने एक स्कूटी सवार को भी रौंद दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई. टैंकर के बीच बाजार पलटने से आग लग गई. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गईं. जबकि एक मकान और कई वाहन भी पूरी तरह जल गए. वहीं, 7 लोगों के घायल होने की खबर है. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, ऊना प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.
जिला ऊना के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा सामने आया है. इस ब्रेक फेल होने से टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी और इसके बाद बीच बाजार टैंकर पलट गया. जिसके चलते इसमें आगजनी हो गई. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (निवासी गांव गग्ग जिन्दबड़ी, जिला रूपनगर, पंजाब) के रूप में हुई है.
वहीं, मेन बाजार में पलटने से पहले टैंकर की कई गाड़ियों से भिड़ंत हो गई. इस दौरान गाड़ियों में सवार करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की स्थानीय टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय और पंजाब के नंगल स्थित फायर स्टेशनों से भी 6 गाड़ियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.