फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद में मैरिज पैलेस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से शादी के प्रोग्राम में भगदड़ जैसे हालात बन गए. आग से लाखों का नुकसान हो गया है.
मैरिज पैलेस में भीषण आग :फतेहाबाद के नागपुर गांव में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई. जिस वक्त मैरिज पैलेस में आग लगी, तब वहां पर विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. आग लगते देख वहां भगदड़ मच गई. आग से पूरा टेंट, कुर्सियां समेत कई सामान जल कर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग :आपको बता दें कि नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं. वहां पर आज साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी. लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से वहां आए हुए थे. आग के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली जिसके बाद वहां अफरा-तफरी के हालात बन गए. आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैल गई. जब तक आग को बुझाने की कोशिशें की गई, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था. वहीं आग ने पास के कमरे में रखे गए बेड को भी अपनी चपेट में ले लिया. एक अनुमान के मुताबिक आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.