कांकेर :कांकेर जिला मुख्यालय के प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ी घटना हुई है. यहां प्रयास आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से एक छात्रा गिर गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया है.
कैसे गिरी छात्रा : इस बारे में सहायक आयुक्त जया मानु ने जानकारी दी है कि छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. छात्रा छत से कैसे गिरी अब तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.
प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल नहीं गई थी. सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी. साफ सफाई के लिए छत का दरवाजा खोला गया था. हमेशा वो बंद रहता है. तभी अचानक छात्रा नीचे गिरी, जिसे वहां काम कर रहे मजदूरों ने देखा.इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है - जया मानु,सहायक आयुक्त
प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
छात्रा के छत से गिरने में संशय :शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है. लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना काफी कम है.वहीं दूसरी बात ये भी सामने आई है कि छात्रा स्कूल नहीं गई थी और आवास में थी तो स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों थी.इन सभी बातों के सवाल का जवाब अभी आना बाकी है. क्योंकि छात्रा को जब जिला अस्पताल में लाया गया तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में थी. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.