नई दिल्ली:दिल्ली के गणेश नगर इलाके में होली खेलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां होली के खेलने के दौरान 6 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. घायलों में बच्चे, एक महिला और 3 आदमी शामिल हैं. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दोपहर करीब 12 बजे मंडावली पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई, इसके बाद एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. अधिकारी ने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है." बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने घरों की छत से एक-दूसरे पर पानी फेंक रहे थे, तभी अचानक से हाईटेंशन तार में पानी चला गया. इससे तार में जोरदार ब्लास्ट हुआ और करंट ने 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.