दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली खेलने के दौरान दिल्ली में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आए 6 लोग, तीन लोगों की हालत गंभीर - 6 injured after electric shock - 6 INJURED AFTER ELECTRIC SHOCK

Major accident in Delhi 6 Injured: दिल्ली के गणेश नगर इलाके में होली खेलने के दौरान 6 लोग हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Mar 25, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के गणेश नगर इलाके में होली खेलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां होली के खेलने के दौरान 6 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. घायलों में बच्चे, एक महिला और 3 आदमी शामिल हैं. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दोपहर करीब 12 बजे मंडावली पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई, इसके बाद एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. अधिकारी ने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है." बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपने घरों की छत से एक-दूसरे पर पानी फेंक रहे थे, तभी अचानक से हाईटेंशन तार में पानी चला गया. इससे तार में जोरदार ब्लास्ट हुआ और करंट ने 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

वहीं, सोमवार को तड़के सुबह, दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में स्थित वेयरहाउस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कई गोदाम आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी और धुआं का गुबार आसमान को छूने लगा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

यह आग धीरे-धीरे पास में ग्रॉसरी के सामान के बने वेयरहाउस में भी पहुंच गई और देखते ही देखते बड़े-बड़े वेयरहाउस भी चपेट में आ गई है. गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए, किसी के अंदर फंसे होने की आशंका अभी तक नहीं है, लेकिन होली के त्योहार के दिन करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया.

Last Updated : Mar 25, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details