सहारनपुर में पटरी से उतरी मेमू ट्रेन (video credits ETV Bharat) सहारनपुर:उत्तर प्रदेश में रविवार को एक और ट्रेन हादसा होते होते बचा. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान 04019 मेमू ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं और बराबर खड़ी एक अन्य ट्रेन के इंजन से टकरा गईं. गनीमत रही कि यह हादसा शंटिंग के दौरान हुआ. जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. मेमू ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच पर हालात का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए हैं. फिलहाल बोगियों को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि रविवार की दोपहर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मेमू ट्रेन के चार बोगियां पटरी से उतर गईं और बराबर में खड़ी दूसरी ट्रेन के इंजन से टकरा गईं. जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते अंबाला और दिल्ली से आने वाले ट्रेनों को कुछ देर के लिए दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा.
बताया जा रहा है कि हादसा शंटिंग के दौरान हुआ है. शंटिंग के दौरान ट्रेन की गति अधिक रही हो या फिर ब्रेक सिस्टम में कोई खराबी रही हो. ये भी हो सकता है कि ट्रैक की मरम्मत न हुई हो या फिर ट्रैक में कोई दरार आ गई हो जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई. शंटिंग के दौरान ड्राइवर या अन्य स्टाफ की ओर से कोई मानवीय त्रुटि हुई हो. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और ट्रेन को पटरी पर लाने का काम चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है.
हादसे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मौके पर पहुंच गए. सांसद इमरान मसूद ने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री पर निशाना साधा है और कहा है कि देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं. उन्होंने रेल मंत्री से इस मामले में गंभीरता से विचार करने और रेल सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है. इस हादसे की गहन जांच की जानी चाहिए ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इसमें ट्रैक की नियमित जांच, सिग्नल सिस्टम की मरम्मत, और ट्रेनों की नियमित जांच शामिल है. रेलवे कर्मचारियों को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हों. यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में लगी आग, सभी सुरक्षित