पटनाः बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीप आइकॉन और चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुरने लोगों से मतदान करने की अपील की है. पटना के खादी मॉल के सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मैथिली ठाकुर ने बताया कि वो इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगी और इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
'पहले मतदान फिर जलपान': पटना के खादी मॉल के गेट पर मतदाताओं के लिए बनाए गये सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन मैथिली ठाकुर और पटना जिले की स्वीप आईकॉन डॉ नीतू नवगीत ने किया. इस मौके पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.इसी को लेकर हम लगातार अलग-अलग जिलों में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि "पहले करें मतदान फिर करें जलपान."
पहली बार वोटिंग को लेकर उत्साहितःअपने लोकगीतों के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रहीं मैथिली ठाकुर इस लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करेंगी. इसको लेकर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं पहली बार वोटिंग को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं.हमारे जिले में व्यवस्था बनी रहे ,देश तरक्की करे ,विकास हो, इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं अपना वोट डालूंगी.
'सेवा की भावना वाली राजनीति सहीः' सियासत को लेकर ईटीवी भारत के पूछे गये सवाल पर मैथिली ने कहा कि "राजनीति में कोई खराबी नहीं है.जब तक राजनीति अच्छे मन से की जाए , जो लोगों की सेवा के लिए की जाए वो राजनीति सही है. वहीं जब आप राजनीति को अलग दिशा में ले जाते हैं तो लोग राजनीति से डरते हैं."