बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर रेप-मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 3 गिरफ्तार - MUZAFFARPUR RAPE CASE - MUZAFFARPUR RAPE CASE

MUZAFFARPUR MINOR GIRL RAPE CASE: बिहार के मुजफ्फरपुर में महादलित लड़की से रेप के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय यादव के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

एसएसपी मुजफ्फरपुर का बयान
एसएसपी मुजफ्फरपुर का बयान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 12:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां बीते दिनों दलितयुवती के साथ रेपऔर उसके बाद हत्या के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. वारदात के मुख्य आरोपी संजय यादव समेत उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर में मुख्य आरोपी गिरफ्तार: दरअसल, पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के गोपालपुर में दलित युवती के साथ रेप के बाद बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. बीते 12 अगस्त को दलित युवती का शव मिलने के बाद मृतका की मां के बयान पर संजय यादव सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का केस पुलिस ने दर्ज किया था.मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे.

गिरफ्तारी के पुलिस कर रही छापेमारी:पुलिस सभी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. मुख्य आरोपी संजय यादव सहित उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य करीब आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया है.

12 अगस्त को शव से बरामद किया गया था शव: 12 अगस्त को पारू थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली उक्त 14-वर्षीय नाबालिग लड़की का शव पड़ोस के गांव में एक तालाब से बरामद किया गया था. मृतका के गर्दन के पिछले हिस्से, सिर एवं हथेली पर धारदार हथियार से वार के कुल छह निशान पाये गये थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक हथियार बरामद की थी.

मुख्य आरोपी के घर चला था बुलडोजर: बता दें कि मुख्य आरोपी संजय यादव वारदात के बाद से ही फरार है, जिसके चलते कोर्ट से आदेश के बाद आरोपी के घर को बुलडोजर तोड़ा गया था. एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर उसके घर का सामान निकाल लिया गया है. इस मामले में संजय यादव को भागने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details