राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में 27 लाख के एटीएम लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Atm Loot in khairthal - ATM LOOT IN KHAIRTHAL

Khairthal Atm Loot case, खैरथल में एटीएम मशीन से लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एटीएम मशीन, साढ़े तीन लाख रुपए और एक कार बरामद की गई है.

Atm Loot in khairthal
Atm Loot in khairthal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 3:54 PM IST

खैरथल. तिजारा पुलिस ने एटीएम लूट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एटीएम मशीन, साढ़े तीन लाख रुपए और एक कार को बरामद किया है. खैरथल जिले में दो दिन पहले कस्बे से 27 लाख रुपए से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने का खुलासा करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी सलीम उर्फ पहलवान मेव को गिरफ्तार किया है.

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 21 अप्रैल को इस्लामपुर रोड पर लगे एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ ले गए थे. इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित करते हुए आरोपियों को पकड़ने में पुलिस जुट गई. कई पुलिस थानों के सहयोग से मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सलीम उर्फ पहलवान निवासी नीमका बिछोर हरियाणा को पकड़ा है. पुलिस में एटीएम मशीन, एक कार और साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एटीएम मशीन लूटने के बाद मशीन से रुपए निकालकर खाली मशीन को टपूकड़ा के पास पटक कर फरार हो गए थे.

पढ़ें. चोरों के हौसले बुलंद, बैंक के एटीएम को कटर से काटकर चुराए 3 लाख रुपये

रस्सी बांधकर उखाड़ा एटीएम : पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले रेकी की गई और फिर सुनसान जगह पर लगे एटीएम को रस्सी से बांधकर उखाड़ लिया. इसके बाद कार में मशीन को डालकर मौके से फरार हो गए थे. इस पूरी वारदात में 5 लोग शामिल थे. एटीएम लूट के मुख्य आरोपी सलीम उर्फ पहलवान पर अलग अलग पुलिस थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश में आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details