बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, कैमूर पुलिस ने छपरा से दबोचा - Murder In Kaimur - MURDER IN KAIMUR

Murder In Kaimur: कैमूर में मादक पदार्थ की लेनदेन में एक मुर्गी फार्म संचालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त को छपरा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

Murder In Kaimur
मुर्गी फार्म संचालक हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 8:36 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेड़िया गांव में बीते 21 मार्च को हुए मुर्गी फार्म संचालक की हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को छपरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोड़ी मेला गांव निवासी सोनू यादव बताया जा रहा है.

21 मार्च को हुई थी हत्या: वहीं, घटना को लेकर बीते एक अप्रैल को कैमूर पुलिस अधिक्षक ललित मोहन शर्मा ने रामगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या मामले की पूरी जानकारी दी थी. एसपी ने बताया था कि बीते 21 मार्च को रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेरीया गांव में एक मुर्गी फार्म संचालक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. उक्त मामले में मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. वहीं, हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

मादक पदार्थ का कारोबार करता था मृतक:उन्होंने कहा था कि मृतक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा था. इसी को लेकर लेनदेन के मामले में उसकी हत्या की गई. उक्त मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र रवि शेखर राणा उर्फ लालू है. हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"बीते 21 मार्च को रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़ेड़िया गांव में मुर्गी फार्म पर सो रहे संचालक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू यादव को छपरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है." - उमेश कुमार, रामगढ़ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में पॉल्ट्री फार्म संचालक की पीट-पीटकर हत्या, शव को घर के दरवाजे पर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details