मैहर: एक निजी चैनल के क्विज शो में मैहर जिले के एक युवक ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिये. युवक ने 11 सवालों के सही जवाब दिये, लेकिन 12वें सवाल में फंस गये और उनको खेल बीच में छोड़ना पड़ा. शो में धनराशि जीतने वाले स्वप्न चतुर्वेदी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्वप्न यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनना चाहते हैं.
11 सवालों का जवाब देकर जीते 6 लाख 40 हजार
मैहर जिले के अमरपाटन के रहने वाले स्वप्न चतुर्वेदी को इस क्विज शो में भाग लेने का मौका मिला था. वे शानदार ढंग से खेलते हुए अपने गेम को 12 वे प्रश्न तक ले गए. हालांकि इसके लिए लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया. गेम में अभी तक 6 लाख 40 हजार जीत चुके स्वप्न के लिए लिए 12वां सवाल 12 लाख 50 हजार का था. लेकिन उन्हें इस सवाल का उत्तर नहीं मालूम होने पर 6 लाख 40 हजार से ही संतोष करना पड़ा.
किस सवाल पर क्विट किया गेम
एक बड़ी धनराशि जीतने की तरफ बढ़ रहे स्वप्न को 12वें सवाल पर गेम को क्विट करना पड़ा. जिस प्रश्न ने स्वप्न के गेम पर ब्रेक लगा दिया, वह सवाल था- वृत्र नामक राक्षस को मारने के कारण हिंदू ग्रंथों में किस भगवान को 'वृत्रहन्' भी कहा जाता है?. इसके ऑप्शन थे-
A: भगवान शिव
B: भगवान वरुण
C: भगवान अग्नि
D: भगवान इंद्र