मैहर। अमरपाटन थाना पुलिस ने इस मामले में युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके लेने देन से पुलिस को टेरर फंडिंग का भी शक है और इस एंगल से भी जांच की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वे 5 प्रतिशत कमीशन पर सलीम और अली नाम के दो लोगों के लिए काम किया करते थे.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मैहर जिले के रामनगर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि दोनों युवक नगर पालिका अमरपाटन के समीप स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास खड़े होकर धोखाधड़ी की तैयारी में थे. इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के नाम रजनीश और अमन है. अमरपाटन थाना पुलिस ने बताया कि सलीम व अली नाम के व्यक्ति रजनीश व अमन से अलग-अलग खाता नंबर मांगते और उसमें फ्रॉड के रुपए जमा करते थे फिर एटीएम की मदद से ये दोनों सलीम व अली के द्वारा दिए गए खातों में जमा कराते थे. इस काम का रजनीश व अमन 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में टेरर फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है.