मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में एटीएम फ्रॉड करने वाले 2 संदिग्ध गिरफ्तार, लेनदेन देखकर पुलिस को टेरर फंडिंग का शक - 2 suspicious youth arrested Maihar

मैहर जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 13 एटीएम कार्ड, 18 हजार से ज्यादा रुपए और तीन फोन बरामद हुए हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों 5 प्रतिशत कमीशन के लिए सलीम और अली नाम के दो लोगों के लिए काम किया करते थे.

2 SUSPICIOUS YOUTH ARRESTED MAIHAR
मैहर से 2 संदिग्ध युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 1:59 PM IST

मैहर से 2 संदिग्ध युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)

मैहर। अमरपाटन थाना पुलिस ने इस मामले में युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके लेने देन से पुलिस को टेरर फंडिंग का भी शक है और इस एंगल से भी जांच की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वे 5 प्रतिशत कमीशन पर सलीम और अली नाम के दो लोगों के लिए काम किया करते थे.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मैहर जिले के रामनगर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि दोनों युवक नगर पालिका अमरपाटन के समीप स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास खड़े होकर धोखाधड़ी की तैयारी में थे. इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के नाम रजनीश और अमन है. अमरपाटन थाना पुलिस ने बताया कि सलीम व अली नाम के व्यक्ति रजनीश व अमन से अलग-अलग खाता नंबर मांगते और उसमें फ्रॉड के रुपए जमा करते थे फिर एटीएम की मदद से ये दोनों सलीम व अली के द्वारा दिए गए खातों में जमा कराते थे. इस काम का रजनीश व अमन 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में टेरर फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

सतना में दबंगाई का वीडियो वायरल, पहले स्टेडियम ले जाकर जमकर पीटा फिर कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

रीवा में पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान

इस मामले पर अमरपाटन के एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने कहा, '' दो लड़के संदिग्ध हालत में 13 एटीएम और 3 फोन लिए हुए यूनियन बैंक के एटीएम के पास खड़े थे. सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें पकड़ा. दोनों के पास से 18300 रुपए बरामद हुए हैं. पूछताछ पर खुलासा हुआ कि ये बड़े नेटवर्क से पैसों का ट्रांसफर इधर उधर करते थे. इस मामले में साइबर और बैंक की मदद ली जा रही है. साथ ही दो लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं जो कि अली और सलीम नाम के लोग हैं. लेकिन यह कहां के रहने वाले है ये क्लियर नहीं है. अभी इस मामले में जांच चल रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details