मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर मां शारदा मंदिर में भक्तों का सैलाब, पुलिस अलर्ट, आसमान से होगी चौकसी - MAIHAR MAA SHARDA DEVI TEMPLE

नए साल पर विंध्य के साथ ही बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु मैहर पहुंचे हैं. दर्शन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम.

Maihar Maa Sharda Devi temple
मां शारदा देवी मंदिर में आसमान से होगी चौकसी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 5:41 PM IST

मैहर: मां शारदा देवी के मंदिर में नववर्ष पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है. 31 दिसंबर को ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चारों तरफ चाकचौबंद व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो सके. मंदिर के ऊपर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही पूरे मंदिर मार्ग परिसर में पुलिस तैनात रहेगी.

दर्शन करने सीढ़ियों से जाएं या रोपवे से

बता दें कि 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मैहर की मां शारदा देवी के दर्शन को लेकर नववर्ष में लाखों की तादाद में यहां भक्तगण माथा टेकने आते हैं. यहां पर मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों को 1063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. करीब 6 वर्ष पहले से रोपवे की व्यवस्था की जा चुकी है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं.

नए साल पर मां शारदा देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)

ठंड के मद्देनजर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था

मैहर जिला बनने के बाद अब मैहर मंदिर समिति के प्रशासक कलेक्टर को बनाया गया है. ऐसे में मैहर जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नए वर्ष में पार्किंग व्यवस्था, ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. सैकड़ों सीसीटीवी लगाए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. अगर किसी भी दर्शनार्थी को कोई समस्या आती है तो प्रशासन की फुल तैयारी है. कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवालने बताया "भक्तों के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं. सुरक्षा की व्यवस्था का भी जायजा ले लिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details