मैहर:हमारे समाज में दहेज और लेने-देन जैसी प्रथा आम है. आज भी हमारे देश के कई हिस्सों और तबकों में दहेज और पैसों के लेन-देन की तमाम खबरें आती हैं. वहीं कई बार पैसों के चलते लड़के वाले शादी से इंकार कर देते हैं. हालांकि वक्त बदलने के साथ लोगों की सोच में भी धीरे-धीरे परिवर्तन आ रहा है. अब कई जगहों पर लोग दहेज और पैसे के लेन-देन जैसी कुरोतियों का विरोध करने लगे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा मध्य प्रदेश के मैहर जिले में देखने मिला. जब दूल्हे ने पैसे लेने से इंकार किया तो दुल्हन के घरवाले देखते रह गए.
मैहर में दूल्हे ने पेश की मिसाल
यह मामला मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र का है. यहां एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है. यहां पर शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर केवल 600 रुपये का शगुन लिया है. दरअसल, नगर परिषद वार्ड क्रमांक 02 झगरहा निवासी राकेश पटेल की शादी बड़वार निवासी आंचल के साथ 10 दिसंबर को होनी है. शादी से पहले आंचल के परिवार के लोग 5 दिसंबर को रामनगर वार्ड क्रमांक 02 झगरहा में लग्न (यानि की तिलक लेकर गए थे. इसे तिलकोत्सव भी बोलते हैं) लेकर पहुंचे थे.
- दरोगा जी करना चाहते थे SUV की सवारी, बीजेपी MLA की बहन से दहेज में मांगी कार, दर्ज हो गई FIR
- 'मुझे मरने पर किया विवश, मैं जा रही हूं', मुरैना में नवविवाहिता की मौत का सुसाइड नोट से खुलासा