अंबाला: जिले में एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया. इसके बाद 12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. हालांकि जब पैसे नहीं मिले तो नौकरानी वापस मालकिन के साथ लौट आई. इस बीच जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने नौकरानी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल ये घटना अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली बुजुर्ग विपिन छिब्बर को उसकी नौकरानी वीना ने ही किडनैप कर लिया. जानकारी के मुताबिक 7 माह पहले ही उसे काम पर रखा गया था. वो यूपी की रहने वाली है. वो हर रोज अपनी मालकिन विपिन को शाम को सैर कराने ले जाती थी. सोमवार भी हर दिन की तरह वो मालकिन को सैर कराने निकली. हालांकि वो वापस नहीं आई. जब घंटों दोनों घर नहीं लौटे तो विपिन के पति सुरेश को चिंता होने लगी. उसने नौकरानी को फोन लगाया.
जांच में जुटी पुलिस:नौकरानी ने सुरेश का फोन उठाकर कहा कि उसे और मालकिन को किडनैप कर लिया गया है. नौकरानी ने बताया कि उन्हें कुछ सुंघाया गया है. वो किसी कमरे में बंद हैं. किडनैपर 12 लाख रुपए मांग रहा है. इसके बाद नौकरानी ने फोन काट दिया. सुरेश ने सारी बातें अपने समधी को बताई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. थाने में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की गई. सीआईए-1 और बलदेव नगर पुलिस महिला की तलाश में जुट गईं. विपिन ने हाथों में सोने के कड़े, अंगूठी, चेन समेत 4-5 तोले के गहने पहने थे. इसलिए डर था कि किडनैपर लालच में जान न ले ले.