महेश्वर: मध्य प्रदेश के महेश्वर में शुक्रवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी. शराबबंदी, विधवा महिलाओं को शादी करने पर 2 लाख रुपए देने सहित किसानों को भी बड़ी सौगात दी गई है. वहीं कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है. मंत्रियों को ट्रांसफर का अधिकार दिया गया.
मंत्रियों को मिला ट्रांसफर का अधिकार
खंडवा जिले के महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि तबादला नीति बाद में लाई जाएगी, उससे पहले मंत्री अपने संबंधित विभाग में तबादले कर सकते हैं. हालांकि यह पावर मंत्रियों को विशेष परिस्थितियों के लिए दी गई है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री तबादला कर सकेंगे. इससे विभागों के काम विधिवत और बिना किसी रुकवाट के चलते रहेंगे.
महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat) अधिकारियों में जागी उम्मीद
माना जा रहा है कि भले ही विशेष परिस्थितियों में ही सही इससे उन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को उम्मीद जाग गई है, जो लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें मंत्री राज्य स्तर पर ही ट्रांसफर के फैसले कर सकेंगे, लेकिन जिला स्तर पर तबादले की छूट उन्हें नहीं मिली है. मई-जून में नई सामान्य तबादला नीति लाई जाएगी.
ग्लोबल इन्वेस्टरसमिट की दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बारे में भी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगा. जिसमें देश सहित विदेशों से भी कई निवेशक शिरकत करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का शुभारंभ करेंगे. बता दें देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर यह बैठक महेश्वर में आयोजित की गई थी. बैठक से पहले सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ नर्मदा आरती की. इसके बाद बैठक शुरू की गई.