पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हो रहा है. 12 फरवरी को नीतीश सरकार विश्वास मत प्राप्त करेगी और इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष पर भी फैसला होगा. क्योंकि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है.
'विधानसभा स्पीकर को दे देना चाहिये इस्तीफा': बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को जब सरकार बदल गई है तो इस्तीफा दे देना चाहिए, परंपरा को तोड़ रहे हैं. विधानसभा बजट सत्र को लेकर डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का कहना है कि सबसे पहले राज्यपाल दोनों सदनों को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
"उसके बाद सभी फिर विधानसभा में आएंगे और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मूव होगा. 38 विधायक खड़े होकर उसका समर्थन करेंगे. समर्थन मिलने के बाद उस पर बहस होगी और जो भी फलाफल होगा उसके बाद सरकार विश्वास मत प्राप्त करेगी. 12 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में रखा जाएगा."- महेश्वर हजारी,डिप्टी स्पीकर,बिहार विधानसभा