दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेयर बनते एक्शन में दिखें महेश कुमार,वसंत विहार इलाके का किया निरीक्षण - MAYOR MAHESH KUMAR IN ACTION

दिल्ली मेयर और उप महापौर ने पद संभालते ही शनिवार को लिया सफाई व्यवस्था का जायजा.अरविंद केजरीवाल के विजन में काम करने की कही बात.

दिल्ली के नए मेयर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
दिल्ली के नए मेयर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2024, 6:56 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मेयर श्री महेश कुमार ने शनिवार को साउथ जोन के वार्ड संख्या 153 (वसंत विहार) का निरीक्षण किया और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की.इस अवसर पर उप महापौर रविन्द्र भारद्वाज, स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस, क्षेत्रीय पार्षद हिमानी जैन, उपायुक्त, साउथ ज़ोन बादल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
दिल्ली के नए मेयर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा :इस अवसर पर मेयर ने वसंत विहार के ए ब्लॉक के ढलाव की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ढलाव के बाहर फैले कूड़े कचरे से आसपास बदबू फैल रही है. साथ ही ढालव के पास के सार्वजनिक शौचालय से स्थिति और भी खराब हो रही है . इस समस्या का संज्ञान लेते हुए, महेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अतिरिक्त गाड़ियों और कार्मिकों को लगाकर ढलाव की सफाई को सुनिश्चित करें.

अरविंद केजरीवाल के विजन में, मैं और मेरे साथी करेंगे काम -महेश कुमार :महेश कुमार ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के विजन में, मैं और मेरे साथी उप महापौर रविन्द्र जी के साथ, दिल्ली के हर वार्ड में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे". आम आदमी पार्टी दिल्ली को साफ सुथरी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली में सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. महेश कुमार ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ सभी वार्डो में सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए लगातार निरीक्षण करते रहेंगे ताकि ज़मीनी स्तर पर सफ़ाई का कार्य हो सके.

दिल्ली के नए मेयर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा (ETV BHARAT)

उप महापौर रविन्द्र भारद्वाज भी निरीक्षण में रहे साथ :निरीक्षण के दौरान मौजूद उप महापौर रविन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम वसंत विहार वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आए हैं. उन्होने कहा “यह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को सबसे खूबसूरत शहर बनाने के उनके विजन के अनुरूप है. इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए हम सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए जमीनी स्तर पर आज वसंत विहार क्षेत्र में आए हैं.

अरविंद केजरीवाल के विजन में काम करने की कही बात (ETV BHARAT)

बसंत गांव के पार्क में कचरे की सफाई के दिए निर्देश :इसी क्रम में मेयर ने जाना कि बसंत गांव के पार्क में कचरा कई कई दिनों से फैला हुआ है.इस अवसर पर मेयर महेश कुमार ने अधिकारियों को पार्क में पड़े कूड़े कचरे को तत्काल उठा कर इन सभी स्थानों को साफ करने के निर्देश दिए .निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया की बसंत गांव की मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा है. मेयर ने इस संबंधित अधिकारियों को इन आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details