छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में महाशिवरात्री की भव्य तैयारियां शुरू, कल से बंटेगा आमंत्रण कार्ड, लाखों भक्त बनेंगे बाबा के बाराती

Mahashivratri Preparations in Bhilai भिलाई में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से महाशिवरात्री की तैयारियां शुरू हो चुकी है. शुक्रवार से आमंत्रण कार्ड भी बंटना शुरू हो जाएगा. बाताया जा रहा है कि इस बार लाखों भक्त बाबा के बारात में शामिल होंगे.

Mahashivratri Preparations in Bhilai
भिलाई में महाशिवरात्री की भव्य तैयारियां शुरू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:52 PM IST

भिलाई:भिलाई में महाशिवरात्री की तैयारियां शुरू हो चुकी है. भिलाई में हर साल निकाली जाने वाली भोले बाबा की बारात को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. पूरे प्रदेश में महाशिवरात्रि पर सबसे भव्य भोले बाबा की बारात भिलाई से निकाली जाती है. इतना ही नहीं महाशिवरात्रि पर मध्यभारत का ऐतिहासिक कार्यक्रम भी भिलाई में ही होता है. इस साल लाखों श्रद्धालु बाबा के बारात में शामिल होंगे.इसे लेकर समिति की ओर से 31 हजार आमंत्रण पत्र बांटने की तैयारी की गई है. शुक्रवार से शहर में भोले बाबा की बारात का निमंत्रण पत्र बंटना शुरू हो जाएगा.

भव्य बारात की तैयारियां शुरू:वहीं, बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष और नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, "8 मार्च को हथखोज इंदिरा नगर से बाबा की बारात निकाली जाएगी. इस बार बाबा की बारात और भी भव्य हागी. भोले बाबा की बारात व्यवस्थित और भव्य रूप से निकालने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है. बारात के लिए कार्ड वितरण महिला समिति की ओर से किया जाएगा. महिलाएं कार्ड पर पीला चावल और हल्दी-कुमकुम लगा कर तैयार कर रही हैं.

लाखों शिवभक्त होंगे शामिल: इसके साथ ही बाबा की बारात को लेकर भिलाई में महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार से बाबा की बारात का निमंत्रण कार्ड शहर भर में बांटा जाएगा. वहीं, इस बार हर साल से अधिक भक्तों के जुटने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार बाबा के बारात में लाखों भक्त शामिल होंगे.

Suresh Raina On Mahashivaratri : शिव मंदिर में रैना ने फैमिली संग की पूजा, वीडियो शेयर कर दी 'महाशिवरात्री' की शुभकामनाएं
ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति को लक्ष्मण जी ने की थी एक लाख शिवलिंग की पूजा, यहां आज भी मौजूद हैं निशान...
महाशिवरात्री पर लिंगराज मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details