बलरामपुर रामानुजगंज : जिले के नये कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्वाइनिंग किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित सभी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बातचीत की. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान ईटीवी भारत ने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
"योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाना प्राथमिकता" : पत्रकारों से बातचीत के दौरान बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. जिले के सामाजिक, आर्थिक, भौगौलिक सहित कई परिस्थितियों की भी जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया.
बतौर कलेक्टर ज्वाइनिंग करने के बाद शासन की योजनाओं को आमजनों और हितग्राहियों तक गुणवत्ता के साथ समय पर पहुंचे, किसी को भी परेशान न होना पड़े, यही मेरी प्राथमिकता है. : राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर
नेशनल हाइवे के मरम्मत का दिया भरोसा : रामानुजगंज से लेकर बलरामपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर हालत और धूल के गुब्बारे से आम जनता बहुत परेशान है. इसके सवाल पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि NH विभाग से बात कर जल्द गड्ढे भरावाए जाएंगे.
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के नवनिर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब टेंडर और आगे की प्रकिया शुरु कर सकते हैं. NH 343 का नवनिर्माण की प्रकिया को जल्दी कराया जाएगा, ये हमारा प्रयास रहेगा : राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर
शिक्षा और स्वास्थ्य में गुणवत्ता लाने करेंगे प्रयास : बलरामपुर जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो, बिजली, पानी, सड़क की सुविधा अच्छी हो, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में हम कैसे सुधार ला सकते हैं, इसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा.