भरतपुर.फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे. इसीलिए महाशिवरात्रि को मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. लेकिन इस बार श्रद्धालु 2 दिन तक महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर विशेष कृपा अर्जित कर सकते हैं. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च की रात 9.58 बजे से शुरू होगी और 9 मार्च की देर शाम 6.17 बजे तक रहेगी. ऐसे में श्रद्धालु 8 और 9 मार्च को अपनी सुविधा अनुसार व्रत रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के इस अवसर पर 8 और 9 मार्च को किस तरह से व्रत रख सकते हैं और किस तरह से भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा कर सकते हैं.
दोनों दिन व्रत व अभिषेक:पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि 8 मार्च की रात 9.58 बजे से चतुर्दशी तिथि शुरू होगी. ऐसे में श्रृद्धालु 8 मार्च की सुबह से ही शिवालयों में अभिषेक कर व्रत रख सकते हैं. 8 मार्च का व्रत प्रदोष काल का व्रत कहलाएगा. साथ ही रात 9.58 बजे के बाद शिवरात्रि की पूजा का पुण्य भी मिलेगा. इसके अलावा जो श्रृद्धालु प्रदोष काल का व्रत नहीं रख सकते, वो 9 मार्च को शिव चतुर्दशी का व्रत रख सकते हैं. श्रृद्धालु 9 मार्च को भी सुबह से भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं.
पढ़ें:महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को, बन रहा खास संयोग, पूजा में इन बातों का रखें ध्यान