कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर एंडवेचर गेम्स लोगों को अपनी ओर खींचती हैं. वहीं, दूसरी ओर इन गेम्स में जान का जोखिम भी हमेशा बना रहता है. प्रदेश की वादियों में एडवेंचर गेम्स का मजा लेने वाले कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. जिला कुल्लू के रायसन में बीती शाम एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया. दरअसल पैराग्लाइडिंग के नीचे उतरते वक्त लैंडिग गलत तरीके से हो गई. हादसे में महाराष्ट्र से आये एक सैलानी की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया. सैलानी के शव का आज ढालपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम के समय रायसन में लैंडिंग के दौरान एक पैराग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पैराग्लाइडर में महाराष्ट्र का रहने वाला गौतम खरात (उम्र 57 साल) सवार था. हादसे के बाद उसे तुरंत ढालपुर अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय ऑपरेटर ने कुल्लू पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पैराग्लाइडर के पायलट के भी बयान दर्ज किए.