बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 किलो सोना, पटना में तीन प्लॉट, अरवल में 5 एकड़ खेती की जमीन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कांग्रेस प्रत्याशी - Akash Singh Assets

Akash Singh Property Details: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान दिए गए संपत्ति के ब्योरा में आकाश सिंह सोने के शौकीन पाए गए हैं. आकाश के पास लगभग 1 किलो सोने के जेवरात हैं. यहां जानें कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक.

महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह
महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 2:26 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह करोड़पति हैं. अपने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि वह मेहंदिया अरवल के रहने वाले हैं और काफी चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कैश इन हैंड 51000 है, जबकि एचडीएफसी सुंदर नगर ब्रांच न्यू दिल्ली में सेविंग अकाउंट में 1925 012.47 रुपये, सेंट्रल बैंक मोतिहारी में 109132.56 रुपये, एसबीआई संसदीय ब्रांच न्यू दिल्ली में 575045.64 और एसबीआई संसदीय ब्रांच में पीपीएफ अकाउंट में 681916 रुपये जमा हैं.

महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह (ETV Bharat)
शेयर्स के साथ लाखों की है खेती योग्य जमीन: आकाश के पास न्यू दिल्ली स्थित एकवी होटल प्राइवेट लिमिटेड 20 परसेंट शेयर का टोटल वैल्यू 700000 भी है. इसी के साथ उनके पास हेड ऑफ वेंचर्स ली के शेयर भी हैं. जिसकी मार्केट वैल्यू 241080 है. वहीं आकाश सिंह गोल्ड के काफी शौकीन है और उनके पास एक किलो सोना है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है. आकाश सिंह के पास मेहंदिया अरवल में 4.52 एकड़ खेती योग्य जमीन है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.
महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह (ETV Bharat)

पटना और अरवल में है प्लॉट:बता दें कि पटना के चांदमारी रोड अखिलेश पथ में आकाश के पास दो प्लॉट और पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में एक प्लॉट भी है, जिसकी कीमत 75 लाख और 85 लाख रुपये है. इसी के साथ उनके पास मेहंदिया अरवल में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षा और उनके पास कोई हथियार या फोर व्हीलर है इसका जिक्र नहीं किया है. वहीं उन पर किसी प्रकार का मुकदमा भी दर्ज नहीं है.

महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह (ETV Bharat)

पढ़ें-महाराजगंज से आकाश सिंह ने भरा पर्चा, पिता अखिलेश सिंह बोले- 'आज नामांकन किया, 4 जून को सर्टिफिकेट लेगा' - Akash Singh Nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details