उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में लेजर शो: देवताओं को अमृत कलश पीते और समुद्र मंथन को देख गदगद हुए लोग - LASER SHOW IN MAHA KUMBH MELA

महाकुंभ के सेक्टर 7 में पर्यटन विभाग की ओर से किया गया खास आयोजन.

ETV Bharat
महाकुंभ में दिखाया गया अद्भुत लेजर शो (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 1:23 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में शुक्रवार को सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस लेजर शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद ली गई. आमसान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन और महाकुंभ की गाथा को ड्रोन शो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.



ड्रोन शो में दिखाई गयी समुद्र मंथन की झलक :ड्रोन शो में आसमान में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा. इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं.

महाकुंभ में लेजर शो. (ौ)


वहां पर मौजूद जितने भी लोगो ने यह शो देखा, बस देखते ही रहे और तारीफ के लिए प्रयागी अंदाज में मुंह से निकला 'अरे वाह! का बात है गुरू'. ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा. यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था. इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया.

लेजर शो में अमृत कलश पीते हुए देवताओं को दिखाया गया (Photo Credit; ETV Bharat)


वहीं शुक्रवार को महाकुंभ पहुंचे असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी. साधु संतों का लिया आशीर्वाद. महामंडलेश्वर केशव महाराज समेत संगम में डुबकी लगाने के बाद गाेवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद जी के शिविर में यज्ञ और सेवा भी की.

महाकुंभ में लेजर शो. (ा)
बिस्वजीत दैमारी ने बताया, शुरुआत में उन्हें लगा था कि वह महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद है कि वह प्रयागराज पहुंचे और यहां के अद्भुत आयोजन का हिस्सा बने. उन्होंने कहा अच्छे काम में योगदान देने का जो अवसर यहां मिला है, वह जीवन को धन्य कर देने वाला है. प्रयागराज आने से पहले बिस्वजीत दैमारी लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
महाकुंभ में लेजर शो. (ै)
महाकुंभ में लेजर शो. (ौ)
लेजर शो में अमृत कलश पीते हुए देवताओं को दिखाया गया (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025; अमृत स्नान के बाद इन 9 स्थानों पर जरूर घूमें, पता चलेगा क्यों प्रयागराज को कहते हैं तीर्थराज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details