प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 मेला की शुरुआत 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन से हो रही है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से महाकुंभ की शुरुआत होने के साथ ही लाखों कल्पवासी इसी दिन से कल्पवास के वृत की शुरुआत करेंगे. कल्पवासी मेले में बने शिविरों में तम्बुओं में रहकर सुबह शाम गंगा स्नान कर पूजा पाठ जप तप करके कल्पवास करेंगे.
एक महीने से ज्यादा दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में 3 शाही स्नान पर्व होंगे. जिसमें मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान पर्व 14 जनवरी को होगा. जबकि सबसे बड़ा शाही स्नान मौनी अमावस्या 29 जनवरी को होगा. इस तरह से अंतिम शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा. वहीं माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व 12 फरवरी को होगा. इसके साथ ही कल्पवास का समापन हो जाएगा. 26 फरवरी को महाशविरात्री के स्नान के दिन से महाकुम्भ का समापन होगा.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025; निर्मल अखाड़ा के धर्म ध्वजा स्थापना प्रक्रिया सबसे अलग, जानिए क्या है परंपरा
महाकुंभ का पहला शाही स्नान कब: महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 14 जनवरी को पहला शाही स्नान पर्व है. इस दिन सभी 13 अखाड़े राजसी अंदाज में रथों पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ भक्तों के साथ मेले में संगम स्नान करने जाएंगे. बता दें कि मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी दिन से सूर्य उत्तरायण भी हो जाते हैं. इस लिए इस स्नान पर्व का अपना अलग महत्व होता है.
महाकुंभ 2025 में कौन सा शाही स्नान सबसे बड़ा: महाकुम्भ में मौनी अमावस्या का शाही स्नान सबसे बड़ा स्नान पर्व माना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंम्भ में सबसे ज्यादा भीड़ जुटने का अनुमान है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन 6 से 8 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं के आने को देखते हुए मेला प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025: रेलवे ने कई ट्रेनों को प्रयागराज में दिया स्टॉपेज, वंदे भारत भी शामिल
क्या है अमृत स्नान:मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए अखाड़े भी हर स्तर से अपनी तैयारियां करते हैं. राजसी अंदाज में स्नान करने जाते समय अखाड़ों कावै भव देखने को मिलता है. राजाओं के जैसे ठाठ बाट के साथ साधु संत महामंडलेश्वर संगम पर स्नान करने जाते हैं. इसी कारण अभी तक इस स्नान पर्व को शाही स्नान कहा जाता था, जिसे अब अखाड़ों की तरफ से अमृत स्नान नाम दे दिया गया है.