उज्जैन।कई वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम सोमवार को अयोध्या में मंदिर में विराजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रभु श्री राम का मंदिर खोल दिया जाएगा. इधर, महाकाल की नगरी उज्जैन भी प्रभु श्री राम के नाम से गूंज उठी है. उज्जैन आने वाले श्रद्धालु जय श्री महाकाल के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इससे पूरा मंदिर जगमगा उठा है.
रामघाट पर 51 हजार दीपक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रामघाट पर 51 हजार दीप लगाकर राम मंदिर की आकृति बनाई गई. इसी के साथ महाकाल मंदिर में कुंटलों हलवा बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा. इस प्रकार पूरा महाकाल मंदिर राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा नत्यांजलि कर प्रभु श्री राम की आराधना सुबह से लेकर रात तक की जा रही है. महाकाल लोक भी अपनी छटा बिखेर रहा है.