मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान राम के स्वागत में महाकाल मंदिर का छठा भी निराली, वीडियो में देखें पूरे शहर का भव्य नजारा - महाकाल मंदिर रोशनी से नहाया

महाकाल की नगरी उज्जैन में जहां देखो वहां राम के नाम की धूम मची हुई है. महाकाल मंदिर को विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है. रामघाट पर भी दीपकों से राम मंदिर की आकृति बनाई गई है. Mahakal temple special decoration

Mahakal temple decorated in a special way
भगवान राम के स्वागत में महाकाल मंदिर का छठा भी निराली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 12:59 PM IST

भगवान राम के स्वागत में महाकाल मंदिर का छठा भी निराली

उज्जैन।कई वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम सोमवार को अयोध्या में मंदिर में विराजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रभु श्री राम का मंदिर खोल दिया जाएगा. इधर, महाकाल की नगरी उज्जैन भी प्रभु श्री राम के नाम से गूंज उठी है. उज्जैन आने वाले श्रद्धालु जय श्री महाकाल के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इससे पूरा मंदिर जगमगा उठा है.

रामघाट पर 51 हजार दीपक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रामघाट पर 51 हजार दीप लगाकर राम मंदिर की आकृति बनाई गई. इसी के साथ महाकाल मंदिर में कुंटलों हलवा बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा. इस प्रकार पूरा महाकाल मंदिर राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा नत्यांजलि कर प्रभु श्री राम की आराधना सुबह से लेकर रात तक की जा रही है. महाकाल लोक भी अपनी छटा बिखेर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल मंदिर में खास तैयारी

बता दें कि सोमवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त जुटे. बाबा महाकाल ने आज प्रभु श्री राम के रूप में भक्तों को दर्शन दिए. जिसने भी महाकाल का ये रूप देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया. महाकाल मंदिर में आज के लिए खास तैयारी की गई. आज पूरे मंदिर परिसर में भक्तों को खास प्रसाद वितरित किया जाएगा. विभिन्न संगठन इस काम में दो दिन से लगे हैं. सभी खुश हैं कि अयोध्या में सालों इंतजार के बाद मंदिर का शुभारंभ हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details