महादेव सट्टा ऐप घोटाला, रितेश यादव और राहुल वकटे भेजे गए जेल, तीन आरोपियों को रिमांड पर भेजा - Mahadev Satta App Scam - MAHADEV SATTA APP SCAM
महादेव सट्टा एप केस में EOW ने दो लोगों को गोवा और दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस केस में गिरफ्तार किए गए रितेश यादव और राहुल वकटे को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. जबकि तीन अन्य आरोपी चंद्रभूषण वर्मा, सुनील दमानी और सतीश चंद्राकर को चार मई तक रिमांड पर भेजा गया है.
रायपुर: महादेव सट्टा ऐप केस में ईओडब्ल्यू और एसीबी का एक्शन छत्तीसगढ़ में जारी है. ईओडब्ल्यू ने दिल्ली और गोवा से बीते दिनों रितेश यादव और राहुल वकटे को गिरफ्तार किया ता. हिरासत के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें रितेश यादव और राहुल वकटे को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. जबकि अन्य तीन आरोपियों की रिमांड चार मई तक बढ़ा दी गई है.
तीन आरोपियों की ईडी रिमांड बढ़ी: आरोपी सतीश चंद्राकर सुनील दमानी और ASI चंद्रभूषण वर्मा 4 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम इनसे पूछताछ करेगी. 4 मई को इन्हें फिर से ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर के कोर्ट में पेश करेगी.
बुधवार को कोर्ट में होगी इन आरोपियों की पेशी: महादेव सट्टा एप से जुड़े अन्य मामले में जेल में बंद 2 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश करने के लिए ईओडब्ल्यू ने आवेदन लगाया है. जिसमें अमित अग्रवाल और भीम सिंह शामिल हैं. रायपुर कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है. 1 मई यानी बुधवार को दोनों आरोपी रायपुर के कोर्ट में पेश होंगे. इस दौरान EOW आरोपी की रिमांड मांग सकती है.
महादेव सट्टा एप की जांच के घेरे में कौन कौन?: महादेव सट्टा एप की जांच छत्तीसगढ़ में तेजी से चल रही है. इस केस में ईडी ने 25 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें दो आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी अभी सलाखों के पीछे हैं. चार्जशीट में 8 आरोपियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा सट्टेबाजी और हवाला के लेनदेन से जुड़ी 17 कंपनियों के नाम भी इस चार्जशीट में है. चार्जशीट में एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपी सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा के अलावा हरिशंकर टिंबरेवाल, सुरेंद्र बागड़ी और अन्य पांच आरोपियों को महादेव सट्टेबाजी में फरार घोषित किया है. जिनकी तलाश की जा रही है.