उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोनालिसा ने लिखा– आज मुंबई जा रही हूं, बहुत ही भावुक पल है, पापा की बहुत याद आएगी - MAHA KUMBH VIRAL GIRL MONALISA

एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई रवाना हुईं मोनालिसा, बोलीं- आप सबका प्यार और सहयोग चाहिए.

ETV Bharat
महाकुंभ की मोनालिसा मुंबई के लिए रवाना (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 9:49 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:25 PM IST

प्रयागराज:सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनींमोनालिसा बुधवार की रात मुंबई रवाना हो गईं. सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित “द डायरी ऑफ मणिपुर” में बतौर एक्ट्रेस मोनालिसा को साइन किया गया है. मध्यप्रदेश में मोनालिसा की एक्टिंग की क्लास भी नहीं चल पा रही थी. लिहाजा डायरेक्टर सनोज मिश्र ने उसे मुंबई बुलवा लिया है.

मोनालिसा ने इस आशय का एक वीडियो भी अपने एक्स एकाउंट से शेयर किया है. डायरेक्टर सनोज मिश्र ने बताया कि मोनालिसा अब मुंबई में ही रहकर अभिनय की बारीकियां सीखेंगी. मोनालिसा गुरुवार सुबह मुंबई पहुंच रही हैं.



मोनालिसा ने वीडियो जारी कर कहा- मुंबई जा रही हूं, डर लग रहा है:मुंबई जाने से पहले मोनालिसा ने अपने X अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में मोनालिसा कह रही हैं कि मुंबई जा रही हूं एक्टिंग सीखने. बहुत डर लग रहा है. पहली बार घर से बाहर निकल रही हूं. मेरे लिए दुआ करिए, ताकि मैं अपना सपना पूरा करने के लिए संघर्ष कर सकूं और सफल हो सकूं.

इसे भी पढ़ें -महाकुंभ से वायरल बंजारन मोनालिसा को बॉलीवुड से ऑफर, सनोज मिश्र की फिल्म में मिला अहम रोल - MAHA KUMBH VIRAL GIRL MONALISA


रिटायर्ड फौजी की बेटी का रोल निभाएंगी मोनालिसा :मोनालिसा को द डायरी ऑफ मणिपुर में एक रिटायर्ड सैनिक की बेटी का रोल मिला है. रिटायर्ड फौजी की बेटी सेना में जाना चाह रही है. वह अपना सपना पूरा करने के लिए जी–तोड़ मेहनत करती है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा इस रोल के लिए फिट बैठ रही है. मुझे ऐसे ही एक नए चेहरे की तलाश थी. महाकुंभ में मोनालिसा के वीडियोज मैंने देखे. उसकी आगे बढ़ने की ललक और पेशेंस के कारण मैंने उसे यह फिल्म ऑफर की है. अभी मैं उसके गांव भी गया था. वहीं जाकर फिल्म साइन करवाई है. मैंने गांव में ही रहकर एक्टिंग के बेसिक सिखाने के लिए अपनी टीम को गांव भेजा था पर वहां काम करना मुश्किल हो रहा था. वहां क्लासेज नहीं चल पा रही थी. लिहाजा मोनालिसा को मुंबई बुलाया गया है. कल सुबह वह पहुंच रही है. इसके बाद उसकी एक्टिंग क्लास चलेगी.


सनोज मिश्रा ने ट्वीट कर मोनालिसा को की फिल्म ऑफर:बेहद संवेदनशील विषयों पर एक दर्जन से अधिक फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा ने 19 जनवरी 2025 को मोनालिया को अपनी अगली फिल्म में रोल ऑफर करने को लेकर पहला ट्वीट किया था. इसके बाद मोनालिया की पॉपुलारिटी और बढ़ गई. एक इंटरव्यू में मोनालिसा से जब पूछा गया था कि क्या अगर उसे फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो वह करना चाहेगी? इस पर उन्होंने कहा था कि उसका बचपन से सपना था कि वह फिल्मों में काम करे. अगर मौका मिले तो जरूर काम करेंगी.

सनोज मिश्रा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर सनी लियोनी जैसी पोर्न स्टार को लाकर एक आइकन बनाया जा सकता है, तो एक बंजारा समुदाय और गरीब लड़की को क्यों नहीं पसंद किया जाएगा. अगर मैं इसे देश के सामने लाता हूं तो इससे एक अच्छा मैसेज जाएगा. आप बहुत शालीनता और सादगी से भी अपने आप को फिल्म इंडस्ट्री में उतार सकते हैं.

यह भी पढ़ें -VIDEO : महाकुंभ से सुर्खियों में आईं मोनालिसा बोलीं- मुझे अभी नहीं मिले पैसे, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह - MONALISA RUMOR CLARIFICATION

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details