प्रयागराज :महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान की परंपरा काफी पुरानी है. इसके अलावा शाही स्नान के बाद अखाड़ों में पुकार की परंपरा भी पूरी की जाती है. इसके तहत अखाड़े के साधु-संत संन्यासी अपने गुरु को भेंट अर्पित करते हैं. इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. ईटीवी भारत ने इस परंपरा के बारे में जानने की कोशिश की. आइए विस्तार से जानते हैं...
महाकुंभ मेले में अमृत स्नान करने के बाद पुकार परंपरा को भी पूरा किया जाता है. इसके तहत अखाड़े दशनामी गुरुओं के नाम पर भेंट प्रदान करते हैं. अखाड़े की धर्म ध्वजा के नीचे ईष्टदेव की जहां पर मूर्ति स्थापित की जाती है, उसी स्थान पर बैठकर अखाड़े के महंत या प्रमुख पदाधिकारी पुकार की परंपरा को पूरा करते हैं. इस परंपरा का पालन सभी अखाड़े करते हैं.
महाकुंभ में सिर्फ 3 बार ही होती है पुकार :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रवींद्रपुरी महाराज ने बताया कि अखाड़ों में शाही (अमृत) स्नान के बाद अखाड़े के शिविर में स्थापित धर्मध्वजा और ईष्ट देव के मंदिर से ही पुकार की परंपरा को पूरा किया जाता है. यह पूरे महाकुंभ में केवल 3 बार ही होती है.
पुकार के दौरान अखाड़े से जुड़े संत-महंत व महामंडलेश्वर अपनी तरफ से दशनाम गुरुओं के लिए भेंट देते हैं. यह अखाड़े के कोष में जमा किया जाता है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने बताया कि पुकार में साधु-संत अपनी क्षमता के अनुसार भेंट देते हैं. उन्होंने बताया कि कुम्भ मेले के दौरान जब अखाड़े शाही स्नान करके शिविर में लौटते हैं तो सबसे पहले सभी साधु-संतों की तरफ से दशनामी गुरुओं के नाम पर दक्षिणा भेंट देते हैं. इस भेंट में दी जाने वाली रकम में लाखों रुपये लेकर 50 रुपये तक शामिल होता है.