राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ - Crowd of devotees in Ramdevra

रामदेवरा में रविवार को माघ मेले का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा समेत कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ
रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 3:11 PM IST

पोकरण.जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ हो गया है. माघ सुदी द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में मेले का आगाज हुआ. इस अवसर पर अलसुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधि पर अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई. इसके बाद सुबद 8 बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया. इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान समाधि परिसर बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें-बाबा रामदेव जी का 639वें भादवा मेले का आगाज, कलेक्टर-एसपी ने किया अभिषेक

भक्तों की लगी लंबी कतारें :दूज के अवसर पर अल सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से भर गया और मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लग गई. भक्तों ने जयकारे लगाते हुए बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. भीड़ के कारण बाजारों में भी दिनभर चहल-पहल बनी रही. श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शनों के बाद बाजार में खरीददारी की.

पूर्णिमा तक चलेगा मेला :आज से शुरू हुए माघ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करेंगे. यह मेला पूर्णिमा तक चलेगा. बाबा रामदेव के अंतरप्रांतीय भादवा मेले के बाद वर्ष में लगने वाला माघ मेला दूसरा सबसे बड़ा मेला है. इस दौरान यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.

Last Updated : Feb 11, 2024, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details