पोकरण.जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ हो गया है. माघ सुदी द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में मेले का आगाज हुआ. इस अवसर पर अलसुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधि पर अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई. इसके बाद सुबद 8 बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया. इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान समाधि परिसर बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें-बाबा रामदेव जी का 639वें भादवा मेले का आगाज, कलेक्टर-एसपी ने किया अभिषेक