गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 के प्रमुख सहयोगी और चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गाजीपुर के नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि, गणेश दत्त मिश्रा मरहूम मुख्तार अंसारी के गैंग IS 191 का प्रमुख सहयोगी है. उसके ऊपर गाजीपुर और मऊ जिले में कुल मिला कर आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अदालत की ओर से NIA के मुकदमें में उसके ऊपर NBW यानी गैर जमानती वारंट जारी था. उसी मामले में पुलिस गणेश दत्त मिश्रा की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को दिन में मुख्तार गैंग के सहयोगी गणेश दत्त मिश्र को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में नियमानुसार जेल भेजा गया है.