उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के IS 191 गैंग का सदस्य गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र को पुलिस ने भेजा जेल, कई जिलों में दर्ज थे 8 मामले - Mafia MUKHTAR ANSARI GANG - MAFIA MUKHTAR ANSARI GANG

मरहूम मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 के सक्रिय सदस्य प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अंसारी के प्रमुख सहयोगियों में शुमार गणेश दत्त मिश्र पर गाजीपुर, मऊ सहित कई जिलों के थानों में कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं.

मुख्तार का करीबी प्रॉपर्टी डीलर भेजा गया जेल
मुख्तार का करीबी प्रॉपर्टी डीलर भेजा गया जेल (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 5:41 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 के प्रमुख सहयोगी और चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गाजीपुर के नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि, गणेश दत्त मिश्रा मरहूम मुख्तार अंसारी के गैंग IS 191 का प्रमुख सहयोगी है. उसके ऊपर गाजीपुर और मऊ जिले में कुल मिला कर आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अदालत की ओर से NIA के मुकदमें में उसके ऊपर NBW यानी गैर जमानती वारंट जारी था. उसी मामले में पुलिस गणेश दत्त मिश्रा की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को दिन में मुख्तार गैंग के सहयोगी गणेश दत्त मिश्र को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में नियमानुसार जेल भेजा गया है.

बता दें कि, गणेश दत्त मिश्रा कई जिलों में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है, और मुख्तार अंसारी गैंग का काफी करीबी बताया जाता है. वहीं गणेश दत्त मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद जिले भर में चर्चा जोरों पर है कि, प्रोपर्टी डीलर की गिरफ्तारी के बाद मुख्‍तार अंसारी गैंग के दूसरे सदस्‍यों पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है. बता दें कि मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, मुख्तार से जुड़ा सारा मामला अब ठंडे बस्‍ते में चला गया.


ये भी पढ़ें:'मेरे पिता को खाने में जहर दिया', सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी के बेटे का आरोप - Umar Ansari to Supreme Court

ये भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details