लखनऊ: माफिया धनंजय सिंह की जेल से रिहाई के बाद जौनपुर लोकसभा सीट पर मुकबला बड़ा ही रोचक हो गया है. यहां से बसपा सुप्रीमो मायावती ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) को मैदान में उतारा है. अब जेल से रिहा होने के बाद धनंजय भी अपनी पत्नी के प्रचार में जुट जाएंगे.
इस बीच 1 मई को सुबह 10 बजे माफिया धनंजय सिंह (Mafia Dhananjay Singh) को बरेली जेल से जमानत मिल गई. वह बरेली से सीधे जौनपुर के लिए निकल गए लेकिन, उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनका इंतजार नहीं किया और गुपचुप तरीके से बिना धनंजय के ही नामांकन दाखिल कर दिया.
बताया जा रहा है कि श्रीकला और धनंजय दोनों ही ज्योतिष में बड़ा ही विश्वास करते हैं. इसलिए शुभ मुहूर्त में श्रीकला ने गुपचुप तरीके से 2 सेट में नामांकन दाखिल कर दिया. माना जा रहा है कि बाकी दो सेट का नामांकन वह 4 मई को करेंगी. इसमें पति धनंजय सिंह भी शामिल हो सकते हैं.