उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हम धनंजय सिंह की मेहरारू, बहुत झगड़ालू हैं...श्रीकला के प्रचार का अनोखा अंदाज, दो बार करेंगी नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Srikala Reddy Election Campaigning Unique Style: जौनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी (Mafia Dhananjay Singh Wife Srikala Reddy) को लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है. 1 मई मजदूर दिवस (Labour Day 2024) के दिन धनंजय के जेल से रिहा होते ही श्रीकला ने अपना नामांकन भर दिया. अब वह 4 मई को दोबारा से नामांकन करेंगी. आईए जानते हैं श्रीकला दो बार नामांकन क्यों करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 11:41 AM IST

लखनऊ: माफिया धनंजय सिंह की जेल से रिहाई के बाद जौनपुर लोकसभा सीट पर मुकबला बड़ा ही रोचक हो गया है. यहां से बसपा सुप्रीमो मायावती ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) को मैदान में उतारा है. अब जेल से रिहा होने के बाद धनंजय भी अपनी पत्नी के प्रचार में जुट जाएंगे.

इस बीच 1 मई को सुबह 10 बजे माफिया धनंजय सिंह (Mafia Dhananjay Singh) को बरेली जेल से जमानत मिल गई. वह बरेली से सीधे जौनपुर के लिए निकल गए लेकिन, उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनका इंतजार नहीं किया और गुपचुप तरीके से बिना धनंजय के ही नामांकन दाखिल कर दिया.

बताया जा रहा है कि श्रीकला और धनंजय दोनों ही ज्योतिष में बड़ा ही विश्वास करते हैं. इसलिए शुभ मुहूर्त में श्रीकला ने गुपचुप तरीके से 2 सेट में नामांकन दाखिल कर दिया. माना जा रहा है कि बाकी दो सेट का नामांकन वह 4 मई को करेंगी. इसमें पति धनंजय सिंह भी शामिल हो सकते हैं.

'हम धनंजय की मेहरारू बोल रहे हैं': श्रीकला रेड्डी अपना टिकट फाइनल होने के बाद से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. उनका जनसभा को संबोधित करने का एक अलग ही अंदाज है. मजेदार लहजे में वह चुनावी सभा कर रही हैं. उनके मिलने-जुलने और वोट मांगने के तरीके की चर्चा भी खूब हो रही है. वह मंच कहती हैं, 'हम धनंजय की मेहरारू बोल रहे हैं...', उनके इतना बोलते ही सभा में ठहाके लग जाते हैं.

'हम बड़ी झगड़ालू हैं': श्रीकला जनसभा में यह भी कहती हैं कि 'हम बड़ी झगड़ालू हैं, वोट हमका ना देबो तो हम झगड़ा करीबे.' इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान श्रीकला कभी समोसे की दुकान पर तो कभी गोलगप्पा दुकान पर रुक जाती हैं और व्यंजनों का स्वाद लेते हुए लोगों से उनको वोट देने की अपील करती हैं.

ये भी पढ़ें: पेरिस में शादी...माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी, जौनपुर से राजनीति, जानिए कौन हैं श्रीकला रेड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details