प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को सरकार के कब्जे में लेने की कार्रवाई जारी है. प्रयागराज की करोड़ों की कीमत वाली 20 बीघे जमीन के बाद अब अतीक अहमद की लखनऊ की एक संपत्ति को कुर्क कर सरकार में निहित करने की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त कोर्ट ने गैंगस्टर कोर्ट को भेज दी है.
गैंगस्टर कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ की एक करोड़ से अधिक कीमत वाली संपत्ति सरकार की हो जाएगी. हालांकि इस मकान को सरकार के नाम पर करने से पहले कोर्ट विपक्षी को अपना पक्ष रखने और मालिकाना हक साबित करने का अवसर कोर्ट दे सकती है. प्रयागराज की पुलिस आयुक्त कोर्ट ने अतीक अहमद की लखनऊ स्थित 799.256 वर्ग मीटर जमीन में बने मकान को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क पहले ही कर दिया था.
बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान पुलिस को माफिया की लखनऊ स्थित इस प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी. जिसकी जांच में पता चला कि इस जमीन को अतीक अहमद ने अपने अपराध और गुंडई की कमाई से संपत्ति को अर्जित किया था.
जांच के दौरान यह भी पता चला कि अतीक अहमद ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर इस संपत्ति को गुंडागर्दी के दम पर काली कमाई से खरीदा था. जिसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है.