Mp weather update : सर्दी का मौसम खत्म होने की कगार पर आ गया है लेकिन जाते-जाते भी अपना असर दिखा रहा है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में ठंड ने फिर अपने तेवर दिखाए हैं. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे दिसंबर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि, अगले 48 घंटों में पारा तेजी से ऊपर चढ़ेगा और दिन में गर्मी का एहसास होने लगेगा.
एमपी में ठंड अचानक क्यो बढ़ी?
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में अचानक तापमान गिरा है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार को पारा 6 डिग्री तक गिर गया, जिससे यहां दिसंबर जैसी ठंड महसूस की गई. ऐसे में यहां आए पर्यटकों ने सर्दी के बीच टूरिस्ट स्पॉट्स पर जमकर एन्जॉय किया.
आगे कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, 24 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से उत्तरी हवाओं का रुख कुछ हद तक बदलेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री का उछाल आएगा, जिससे हल्की ठंड बनी रहेगी. वहीं, 48 घंटे बाद तापमान बढ़ने लगेगा.