मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बारिश का 65 प्रतिशत कोटा पूरा, मॉनसून कमजोर होने के बावजूद पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश - Madhya Pradesh Weather Update

मध्यप्रदेश में मॉनसून धीमा पड़ने के बाद भी 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. दरअसल, ट्रफ लाइन उत्तर और राजस्थान की और शिफ्ट होने के बावजूद पूर्वी मध्यप्रदेश पर इसका असर बना हुआ. इसी वजह से मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
एमपी में बारिश का 65 प्रतिशत कोटा पूरा, जानें मौसम का हाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 5:33 PM IST

भोपाल : मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक एमपी में अब तक 24.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सीजन की 65 प्रतिशत से अधिक बारिश है. मंडला और सिवनी जिलों में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से अधिक है. वहीं रीवा संभाग बारिश के मामले में अभी पीछे चल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 7-8 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक भारत के उत्तर-पूर्व दिशा में नेपाल के रास्ते बादलों का बहाव तेज हो गया है. जिससे बुधवार को एमपी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में भी अच्छी बारिश को सकती है. बता दें कि भारत के पूर्व दिशा के मॉनसून में हवाओं का आपसी टकराव हो रहा है. इससे दक्षिण के सभी राज्यों में भी भारी वर्षा का दौर जारी है.

इन जिलों में भारी बारिश

प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया जिले में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदपरुम, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, रीवा, दमोह, निवाड़ी और टीकमगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

राजधानी भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम

मंगलवार को भोपाल में दिन का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है, जबकि रात का तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. फिलहाल मौसम विभाग ने भोपाल के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भोपाल में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details