मैहर: जिले के रामनगर कस्बे अंतर्गत झिन्ना गांव में मंगलवार एक मगरमच्छ घुस गया. विशालकाय मगरमच्छ देख गांव के लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ करीब 6 फीट लंबा था. हालांकि, मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और समय रहते वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया.
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
इस मामले को लेकर बताया गया कि मंगलवार सुबह ग्राम झिन्ना मर्यादापुर निवासी सुधाकर तिवारी के घर के सामने खेत की मेढ़ पर अचानक एक मगरमच्छ दिखा. जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग मौके पर पहुंचा और करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. बता दें कि रामनगर इलाका बाणसागर डैम से लगा हुआ है. ऐसे में यहां से ही मगरमच्छ कई बार गांव में आ जाते हैं. वहीं, इसके अलावा आसपास का इलाका जंगली है, जिससे कभी-कभी गांव में जंगली जानवर भी प्रवेश कर जाते हैं.
- खतरे में मध्य प्रदेश के टाइगर, जारी हुआ रेड अलर्ट, विदेशों तक मौत का जाल
- टाइगर को पेंच में शिकार करना पड़ा भारी, झपट्टा मारते ही छपाक से कुएं में गिरा, रेस्क्यू देखें
मगरमच्छ को बाणसागर डैम में छोड़ा
इस बारे में वन विभाग के अधिकारी डीएफओ मयंक चांदीवाल बताया कि "मैहर जिले के रामनगर के झिन्ना मर्यादपुर ग्राम में एक करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ खेत के किनारे आ गया था. सूचना के बाद वन विभाग की टीम भेजी गई और मगरमच्छ को सकुशल रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है. इसके बाद उसे बाणसागर डैम में छोड़ा गया. हालांकि, समय से वन विभाग को सूचना मिल जाने से मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है."