ETV Bharat / state

दिल्ली के बाद AIIMS बना रहा सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर, भोपाल में 300 बेड की इमरजेंसी यूनिट - MP BIGGEST TRAUMA CENTER IN BHOPAL

मध्य प्रदेश में तैयार हो रहा ट्रामा सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 300 बेड के साथ यह देश का दूसरा एम्स होगा.

MP BIGGEST TRAUMA CENTER IN BHOPAL
दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 4:57 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 5:04 PM IST

भोपाल: मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में एम्स भोपाल लगातार बढ़ोत्तरी कर रहा है. इसी क्रम अब एम्स अस्पताल में 300 बेड वाला अत्याधुनिक एपेक्स ट्रामा सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इतनी बड़ी इमरजेंसी यूनिट वाला एम्स भोपाल मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल होगा. देश में एम्स दिल्ली के बाद इतनी बड़ी ट्रामा सुविधा देने वाला देश का दूसरा संस्थान होगा.

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "अस्पताल में ट्रामा मरीजों के बेड की संख्या बढ़ने से भोपाल नहीं पूरे मध्य प्रदेश के साथ अन्य मरीजों को भी फायदा होगा. उन्हें समय पर और बेहतर उपचार मिलेगा."

एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर बनेगा, मिलेंगी ये सुविधाएं

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "एपेक्स ट्रामा सेंटर के बाद कैंसर मरीजों के लिए एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर भी बनाया जाएगा. यह सेंटर मध्य प्रदेश में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें 200 ऑन्कोलॉजी बेड होंगे, जो ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम वाले होंगे. वहीं 20 बेड आईसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट वाले होंगे. इसके साथ विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच के लिए ऑन्को पैथोलॉजी, साइटोलॉजी लैब समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी."

295 करोड़ रुपये से पहले चरण का काम पूरा

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "300 बेड वाले ट्रामा सेंटर के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है. इसमें करीब 295 करोड़ रुपये की लागत आई है. दूसरे चरण के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को दी गई है. अब यहां माड्यूलर और हाईब्रिड ओटी रूम बनाए जाएंगे. यहां मरीजों के लिए पर्याप्त वेटिंग की जगह और उनके मनोरंजन की सुविधाएं भी रहेंगी."

हिंदी से एमबीबीएस कराने वाला पहला एम्स होगा भोपाल

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के बाद एम्स भोपाल भी एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने जा रहा है. ऐसा करने वाला भोपाल देश का पहला एम्स होगा. एम्स डायरेक्टर ने बताया कि हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने से पहले सिलेबस तैयार किया जा रहा है. यह प्रकिया पूरी होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

भोपाल: मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में एम्स भोपाल लगातार बढ़ोत्तरी कर रहा है. इसी क्रम अब एम्स अस्पताल में 300 बेड वाला अत्याधुनिक एपेक्स ट्रामा सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इतनी बड़ी इमरजेंसी यूनिट वाला एम्स भोपाल मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल होगा. देश में एम्स दिल्ली के बाद इतनी बड़ी ट्रामा सुविधा देने वाला देश का दूसरा संस्थान होगा.

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "अस्पताल में ट्रामा मरीजों के बेड की संख्या बढ़ने से भोपाल नहीं पूरे मध्य प्रदेश के साथ अन्य मरीजों को भी फायदा होगा. उन्हें समय पर और बेहतर उपचार मिलेगा."

एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर बनेगा, मिलेंगी ये सुविधाएं

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "एपेक्स ट्रामा सेंटर के बाद कैंसर मरीजों के लिए एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर भी बनाया जाएगा. यह सेंटर मध्य प्रदेश में कैंसर मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें 200 ऑन्कोलॉजी बेड होंगे, जो ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम वाले होंगे. वहीं 20 बेड आईसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट वाले होंगे. इसके साथ विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच के लिए ऑन्को पैथोलॉजी, साइटोलॉजी लैब समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी."

295 करोड़ रुपये से पहले चरण का काम पूरा

एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "300 बेड वाले ट्रामा सेंटर के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है. इसमें करीब 295 करोड़ रुपये की लागत आई है. दूसरे चरण के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को दी गई है. अब यहां माड्यूलर और हाईब्रिड ओटी रूम बनाए जाएंगे. यहां मरीजों के लिए पर्याप्त वेटिंग की जगह और उनके मनोरंजन की सुविधाएं भी रहेंगी."

हिंदी से एमबीबीएस कराने वाला पहला एम्स होगा भोपाल

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के बाद एम्स भोपाल भी एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने जा रहा है. ऐसा करने वाला भोपाल देश का पहला एम्स होगा. एम्स डायरेक्टर ने बताया कि हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने से पहले सिलेबस तैयार किया जा रहा है. यह प्रकिया पूरी होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2025, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.