भोपाल।मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है. आगामी चार दिन में लू चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. एक दिन पहले रविवार को मध्यप्रदेश के 27 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. अभी गर्मी का सितम कम होने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी एमपी में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी एमपी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान पर द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी द्रोणिका के रूप में पाकिस्तान पर सक्रिय है. राजस्थान एवं मराठवाड़ा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद हैं. साथ ही मराठवाड़ा से लेकर विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ से होते हुए मेघालय तक एक द्रोणिका बनी हुई है. सोमवार को खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में बादल छाए रहेंगे.
7 व 8 मई को इन जिलों चलेगी हीट वेव
मंगलवार को उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी. छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा, हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहेगा. बुधवार को मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव का असर रहेगा. वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया में बादल छाए रहेंगे. 9 मई को इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज-चमक और वर्षा की स्थिति रहेगी.