जोधपुर :सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में एक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली है. 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक पद पर प्रमोट हुए थे. वो पिछले दो तीन दिन से बीमार चल रहे थे. परिसर स्थित अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था, लेकिन सोमवार को वह अस्पताल से निकले और पीछे जाकर आत्महत्या कर ली.
सूरसागर थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पालड़ी खिचिया में सीआरपीएफ का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां पर 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. प्राइमरी पड़ताल में किसी तरह का नोट नहीं मिला है. मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी शिशुपाल सिंह 32 वर्ष से सीआरपीएफ की सेवा में थे. उन्हें 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था.