भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के करीबन 3 संभागों के कमिश्नर, कई जिला कलेक्टर और एसपी स्तर के अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं हो सकती हैं. कलेक्टरी का इंतजार कर रहे 2015 बैच के 6 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 2015 बैच की संस्कृति जैन पहले ही कलेक्टर बन चुकी हैं, जबकि बाकी अधिकारियों का नंबर अभी नहीं लग पाया है.
इन अधिकारियों को है कलेक्टरी का इंतजार
चर्चा है कि 2015 के आधा दर्जन अधिकारियों को जल्द ही जिलों की कमान मिल सकती है. इस सूची में पार्थ जैसवाल, अदिति गर्ग, रोशन सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, हर्शल पंचोली, हिमांशु चंद्र और ऋतुराज सिंह के नाम है. जबकि 2015 बैच की आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन पहले ही कलेक्टर बन चुकी हैं. हालांकि 2015 बैच की अर्पित वर्मा, बालगुरू के, गूंचा सनोबार और राखी सहाय को अभी जिले की कमान मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि कटनी, सतना, रीवा, मंडला, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, आगर मालवा, देवास, अलीराजपुर, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, दतिया, अशोक नगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना कलेक्टरों का तबादला हो सकता है.
यहां पढ़ें... |