पीयूष सिंह राजपूत : पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने मिल रहे हैं. कहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट, कहीं तेज ठंड तो कहीं बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश का फिर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी मध्यप्रदेश में 15 जनवरी को गरज चमक के साथ मावठे की बारिश हो सकती है. वहीं 6 जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में कब बारिश होगी?
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, '' दक्षिण पश्चिम बंगाल के आसपास तटीय इलाकों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ऐसा ही चक्रवात संचालन बांग्लादेश के करीब बना हुआ है. इसके साथ 14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम की ओर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का प्रभाव शुरू होगा. इसके असर से 15-16 जनवरी के बीच मध्यप्रदेश में बारिश के आसार हैं.''
मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान कैसा रहेगा?
मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आगे बताया, '' पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटे तक न्यूनतम तामपान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके 2-3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने मिलेगा.''
मध्य प्रदेश में कल कहां-कहां होगी बारिश?
अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की ज्यादा संभावना है. इसमें रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, धार, उज्जैन, बड़वानी, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है.