मध्य प्रदेश में ब्लॉक फेलो के लिए स्पेशल भर्तियां, 22 जिलों के लोगों के लिए नौकरी ही नौकरी
Madhya Pradesh Block Fellow Jobs: मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग ने 22 जिलों में एबीपी फेलो (एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो) के पद पर भर्तियां निकाली हैं, ये नियुक्तियां विकासखंड स्तर पर की जाएंगी. इच्छुक आवेदक 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
MP Recruitment 2024आज सरकारी नौकरी का सपना देश का ज्यादातर युवा देखता है, लेकिन टफ कॉम्पटीशन और लिमिटिड नियुक्तियों के चलते कुछ ही सफल अभ्यर्थियों को अपनी मंजिल हासिल हो पाती है. हालांकि एक बार भी सरकारी भर्तियों का मौका आ चुका है. मध्य प्रदेश सरकार के राज्य नीति आयोग द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के पद पर नियुक्तियों की सूचना जारी की है. जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी तक जारी रहेगी.
क्या है एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो (एबीपी फेलो) का काम
दरअसल भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सभी जिलों में विकासखंड स्तर पर समय समय से जिला और विकासखंड में शासकीय योजनाओं के सम्बंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है. योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक ठीक से पहुंचाने के लिए काम करता है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ उनकी मदद के लिए विखसखण्ड स्तर पर एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो नियुक्त किया जाते हैं को प्रशासन का सहयोग करते हैं. उनका काम शासकीय योजनाओं के कार्यक्रम, गतिविधियों की योजना तैयार करना और उनका क्रियान्वयन के साथ ही निगरानी रखना होता है. साथ ही एबीपी फेलो की नियुक्ति का यह भी उद्देश्य है कि सभी हितधारकों की भागीदारी की गुणवत्ता में सुधार करने में भी वह सहयोग करें.
कितनी होगी सैलरी, चयन प्रक्रिया भी समझें
एबीपी फेलो की नियुक्ति के लिए आवेदन 29 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है. मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा कुल 31 पदों पर भर्तियां निकली है. जिनकी चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहेगी के आवेदन पत्र के साथ पात्रता संबंधी दस्तावेजों के साथ संबंधित जिले के कलेक्टर को 15 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2024 तक ईमेल आईडी द्वारा प्रेषित करना होगा. आवेदन मापदंडों में चयन होने वाले शुरुआती 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिसकी जानकारी 7 दिन पूर्व भी अभ्यर्थी को दे दी जाएगी. भर्ती सूचना के अनुसार इस पद पर नियुक्ति 1 साल के लिए अस्थाई तौर पर होगी. जिसे बाद में 1 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकेगा. बात अगर वेतन की की जाए तो नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी को हर महीने 55 हजार रुपए का वेतन मान प्राप्त होगा.
इस भर्ती के लिए कुछ शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं भी निर्धारित की गई है. सबसे पहले तो आवेदक को पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा. यह किसी भी विषय में हो सकता है. साथ ही आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति कौशल में निपुण होना चाहिए. साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की भी अच्छी जानकारी होना चाहिए. योग्यताओं में यह शर्त भी रखी गई है कि आवेदक को विकास संगठन के साथ काम करने या इंटर्नशिप का अनुभव होने के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल में भी दक्ष होना चाहिए. उसे जिस विकासखंड के लिए आवेदन करना है. वहां की स्थानीय भाषा के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी तरह बोलना और लिखना भी आना चाहिए.
इच्छुक आवेदक एबीपी फेलो पद और नियुक्ति के संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpplanningcommission.gov.in पर विजिट कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.