मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, जल्द बढ़ने वाली है सैलरी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महंगाई भत्ता बढ़ाने संबंधी एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे डीए बढ़ाने की मांग.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 10:03 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश सरकार कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को मानते हुए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार जल्द ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है.

महंगाई भत्ते में 50 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 46% का महंगाई भत्ता (डीए) मिल रहा है. सरकार के इस नए प्रस्ताव के अनुसार, यह डीए बढ़कर 50% तक किया जा सकता है. डीए में इस वृद्धि से कर्मचारियों के वेतन में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो सकती है.

लगभग 7 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना

मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से लगभग 7 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना है. कर्मचारियों के वेतन में इस बढ़ोतरी से उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी. जिससे वे अधिक खर्च कर सकेंगे और बाजार में मांग में वृद्धि होगी.

कर्मचारी संगठन लंबे समय से लंबे समय से कर रहे थे डीए बढ़ाने की मांग

मध्य प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से इन संगठनों की मांगें पूरी होती दिख रही है. वर्तमान में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 50% डीए देती है. मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम राज्य के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर लाने की एक कोशिश है. इससे राज्य और केंद्रीय कर्मियों के बीच आर्थिक अंतर कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details